Computer Memory

Become Plus Member & Get Ads Free Experience
कंप्यूटर में होने वाली प्रोसेसिंग के दौरान डाटा, निर्देशों को सुरक्षित करने और आवश्यकता पड़ने पर उस डाटा, निर्देश को उपलब्ध कराने के लिए कंप्यूटर में मेमोरी यूनिट का प्रयोग होता है। 

(Image Credit : Pixabay | PublicDomainPictures-14)

कंप्यूटर स्मृति अर्थात मैमोरी दो प्रकार की होती है। प्राथमिक मैमोरी और द्वितीयक मैमोरी।

प्राथमिक मेमोरी : यह एक ऐसी मेमोरी होती है जहां पर कंप्यूटर की प्रोसेसिंग से जुड़े निर्देश, प्रोग्राम, डाटा, क्लिपबोर्ड आदि अस्थायी रूप से सेव रहते हैं। अगर विद्युत प्रवाह बन्द हो जाए या कंप्यूटर बन्द कर दिया जाए तो प्राथमिक मेमोरी में संग्रहीत निर्देश, डाटा इत्यादि नष्ट हो जाता है। इसमें दो प्रकार की मेमोरी होती है :

RAM : इसका पूरा नाम RANDOM ACCESS MEMORY है। यह अर्धचालक आधारित मेमोरी है। यह दो प्रकार की होती है — SRAM & DRAM
sponsored

0 Response to "Computer Memory"

Post a Comment

sponsored