गोपनीयता नीति

प्रिय, मित्र इस ब्लॉग की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए इस ब्लॉग के लिए कुछ नियम, पॉलिसी निर्धारित की गई हैं। आपसे अपेक्षा की जाती है कि ब्लॉग का उपयोग करने से पूर्व इन नियमों को भली पूर्वक पढ़ लें।

ब्लॉग के बारे में — 
ब्लॉग आर्टिकल्स पब्लिश करने के लिए बनाया गया है। ब्लॉग पर वर्तमान में विभिन्न विषयों पर आधारित लेख प्रकाशित किए जाते हैं जो इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री का संशोधित रूप होते हैं। यह लेख विशेष रूप से आशुलिपिकों के लिए प्रकाशित किए जाते हैं ताकि वे इनकी सहायता से अपनी स्टेनोग्राफी प्रैक्टिस कर सकें और हिन्दी व्याकरण की त्रुटियों को भी सुधार सकें।

लिंक पॉलिसी — 
ऐसे वेबसाइट, जिनके लिंक इस ब्लॉग पर दिए गए हैं, वह केवल आपकी सहयोग एवं सुविधा के लिए है। ऐसे वेबसाइट की सुरक्षा, विश्वसनीयता के लिए यह ब्लॉग कतई उत्तरदायी नहीं है। यह ब्लॉग इस बात की भी गारंटी नहीं देता है कि लिंक किए गए वेबसाइट हर समय AVAILABLE रहेंगे।

उपयोग की शर्त —
यद्यपि इस ब्लॉग की सेवाएं पूर्णत: फ्री हैं तथापि यह स्पष्ट किया जाता है कि अगर आप किसी जानकारी को अपनी भाषा में किसी ब्लॉग, वेबसाइट पर संपादन सहित अथवा सीधे ही प्रकाशित करना चाहते हैं तो आपको अपने लेख/पोस्ट इत्यादि में हमारे ब्लॉग के बारे में बताना अनिवार्य होगा।

गोपनीयता नीति — 
सामान्यत: हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगते हैं। परंतु यदि आप कॉन्टेक्ट फॉर्म के जरिए या दूरभाष अथवा ईमेल के माध्यम से हमसे संपर्क करते हैं तो हमारे पास आपका व्यक्तिगत डाटा संग्रहित हो जाता है। आपसी COMMUNICATION के कारण डाटा हमारे पास आपका निम्न डाटा संग्रहीत होता है —
1. आपका नाम
2. मोबाइल नंबर
3. ई-मेल पता

आपका उपरोक्ट डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रखते हैं और यह डाटा हम किसी के साथ भी शेयर नहीं करते हैं। इसका एकमात्र उपयोग आपके प्रश्नों का उत्तर देने, COMMUNICATION के लिए आपसे संपर्क स्थापित करने एवं उपयोगी जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए ही किया जाता है। इसके अतिरिक्त इस डाटा का कोई और उपयोग नहीं किया जाता है।

USE OF COOKIES
इस ब्लॉग पर गूगल द्वारा विज्ञापन दिखाए जाते हैं इसलिए तृतीय पक्ष के रूप में गूगल द्वारा कुकीज का प्रयोग किया जाता है ताकि आपकी इच्छानुसार विज्ञापन दिखाए जा सकें। यदि आप कुकीज को डिसेबिल करना चाहते हैं तो ब्राउजर सेटिंग में जाकर कुकीज बन्द कर सकते हैं।

कमेंट्स पॉलिसी — 
ब्लॉग पर शेयर की गई जानकारी के बारे में आपको विचार व्यक्त करने की पूर्ण स्वतंत्रता है। आप पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट फॉर्म के द्वारा पोस्ट के संबंध में अपने विचार, प्रश्न, सुझाव इत्यादि व्यक्त कर सकते हैं। परंतु आपत्तिजनक, अश्लील, विज्ञापनयुक्त या अनुपयोगी कमेंट्स पूर्णत: प्रतिबंधित हैं। ऐसा करने पर आपका कमेंट तत्काल हटा दिया जाएगा एवं आपको ब्लॉग पर ब्लॉक भी किया जा सकता है।

अस्वीकरण 
ब्लॉग के माध्यम से केवल लेख प्रकाशित किए जाते हैं, जिनका एकमात्र उद्देश्य अध्ययन में सहयोग करना है। हमारे लेख किसी जाति, पार्टी, संगठन, धर्म या समुदाय के न तो प्रशंसक हैं और न ही उनमें किसी व्यक्ति विशेष का विरोध किया जाता है। आपसे अपेक्षा है कि आप भी लेखों को सिर्फ एक श्रुतलेख की तरह ही समझें और अपना अध्ययन करें। लेखों में आई किसी भी विषयवस्तु से आपको हुए मानसिक संताप या क्षोभ के लिए ब्लॉग या लेखक उत्तरदायी नहीं होगा।

संपर्क सूत्र —
अगर आपको ब्लॉग की पॉलिसी, शर्त इत्यादि को लेकर कोई सवाल है या इस संबंध में हमसे कोई चर्चा करनी है तो आप CONTACT FORM के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।
sponsored