दोस्तों, अगर आप विभिन्न परीक्षाओं के टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्रयोग होने वाले हिन्दी यूनीकोड लेआउट जैसे— INSCRIPT, REMINGTON GAIL, REMINGTON CBI आदि की TYPING करने के लिए मंगल फॉन्ट सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। इस पोस्ट में आपके लिए हिन्दी यूनीकोड के विभिन्न लेआउट पर टाइपिंग सुविधा प्रदान करने वाले सॉफ्टवेयर 'हिन्दी इण्डिक इनपुट 03' की डाउनलोड लिंक दी गई हैं। हालांकि WINDOWS 8 एवं WINDOWS 10 के लिए HINDI INDIC INPUT 3 का विकास किया गया है लेकिन इसका यूजर इंटरफेस थोड़ा ठीक नहीं है और इसमें केवल REMINGTON GAIL एवं REMINGTON CBI लेआउट को ही समाहित किया गया है। जबकि HINDI INDIC INPUT 1 का यूजर इंटरफेस बहुत अच्छा है और यह विन्डोज के सभी संस्करणों पर बेहतर कार्य करता है। HINDI INDIC INPUT 1 के माध्यम से आप आसानी से अपने पसंदीदा कीबोर्ड लेआउट का चयन कर सकते हैं। भले ही आपके कंप्यूटर में WINDOWS 8 या WINDOWS 10 आॅपरेटिंग सिस्टम हो, लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा कि आप हिन्दी इण्डिक इनपुट सॉफ्टवेयर के इसी संस्करण का उपयोग करें।
नीचे आपको HINDI INDIC INPUT 3 एवं HINDI INDIC INPUT 1 को डाउनलोड करने की लिंक दी गई हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से HINDI INDIC INPUT डाउनलोड कर सकते हैं। आशा है कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी।
HINDI INDIC INPUT सॉफ्टवेयर उपयोग करने में आपको किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए यहां पर एक गाइड दी गई है। गाइड में स्टेप—बाय—स्टेप संपूर्ण प्रक्रिया बताई गई है कि आपको किस प्रकार से REMINGTON GAIL, REMINGTON CBI, INSCRIPT आदि लेआउट सेट करना है। सबसे पहले आपको यहां पर दी गई लिंक से हिन्दी इण्डिक इनपुट सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद आप को इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना है। अगर आपने सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर लिया है तो आपको गाइड में दी गई प्रक्रिया अनुसार अपने कंप्यूटर में सेटिंग करनी है। इसके बाद आप अपने कंप्यूटर में विभिन्न लेआउट REMINGTON GAIL, REMINGTON CBI, INSCRIPT आदि आसानी से उपयोग कर सकेंगे।
Demo, Comment
ReplyDelete